दनियावां बाईपास एनएच 30ए के निर्माण कार्य में आ रही समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ दनियावां का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया तथा किसानों से बातचीत की।

गुड्डू कुमार सिंह परियोजना के तहत अर्जित भूमि में किसानों द्वारा आवासीय योग्य भूमि के अनुरूप मुआवजा की मांग की गई है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान स्थिति में पंचाट जारी है तथा विहित प्रक्रिया एवं प्रावधान के अनुसार किसानों को आवासीय योग्य मुआवजा राशि के भुगतान हेतु सक्षम प्राधिकार में जाना है। ज्ञातव्य हो कि कई किसानों ने प्राधिकरण के माध्यम से आवासीय भूमि के अनुरूप मुआवजा राशि भी प्राप्त की है। जिलाधिकारी ने अन्य किसानों को भी नियमानुसार सक्षम प्राधिकार में मामले को प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने इस दिशा में रैयतों को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का भरोसा भी दिया।
जिलाधिकारी ने परियोजना से संबंधित रैयतों से बातचीत की तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया। उन्होंने परियोजना से संबंधित रैयतों के जमीन संबंधी कागजातों के संधारण अथवा सुधार हेतु अंचलाधिकारी दनियावां को गुरुवार को शिविर का आयोजन कर त्रुटिपूर्ण कागजातों में सुधार करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने किसानों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया । उन्होंने किसानों से जनहित में परियोजना के निर्माण कार्य में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की अपील की।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आम जनता की समस्या सुना । जनता के द्वारा दिए गए आवेदन के शीघ्र समाधान करने का निर्देश अंचलाधिकारी दनियावां को दिया । उन्होंने अंचलाधिकारी को प्रत्येक गुरुवार को जनता की समस्या सुनने तथा जमीन संबंधी समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पंचशील उच्च विद्यालय कुम्हरार के परिसर में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्माणाधीन परीक्षा भवन का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।
जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव, विशिष्ट अभियोजन पदाधिकारी श्री रंजीत कुमार अपर भू अर्जन पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।