प्रमुख खबरें
जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा बेतिया कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी।

डी एन शुक्ला/ बेतिया:-इस योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का चयन/अनुमोदन हेतु विचार-विमर्श किया गया। वही
जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। मछुआरों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार ने इस योजना को आरंभ किया है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, प्रतिभा रानी, अपर समाहर्त्ता, राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्त्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, एसडीएम, बेतिया सदर, विनोद कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी, गणेश राम, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, एलडीएम, सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।