District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया में दशहरा पर्व को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

अररिया,25सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी दशहरा पर्व 2025 को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन परमान सभागार, अररिया में किया गया। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता जिलाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने की।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष, पूजा समितियों के आयोजक तथा शांति समिति के सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े, जबकि जिलास्तरीय अधिकारीगण भौतिक रूप से बैठक में उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि अररिया जिला हमेशा से सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे का प्रतीक रहा है, और इस बार भी दशहरा का आयोजन शांति एवं अनुशासन के साथ हो, यह सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है।

बैठक में कई सदस्यों द्वारा सुझाव एवं समस्याएं रखी गईं, जिस पर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर शांति समिति की बैठकें अनिवार्य रूप से आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए।मंदिरों व पूजा पंडालों की सुरक्षा को लेकर अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी, भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर महिला-पुरुष के लिए अलग प्रवेश व निकास द्वार, तथा पूजा समितियों द्वारा स्वयंसेवकों की नियुक्ति जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा, अन्य जिला एवं पुलिस पदाधिकारी, शांति समिति के सदस्य तथा पूजा समितियों के आयोजक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!