किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आहुत।

breaking News District Adminstration Kishanganj प्रमुख खबरें राज्य

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आहुत की गई। जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में उपस्थित सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। डीएम के द्वारा जिले में लंबित CWJC के सभी लंबित मामलों में सभी संबंधित विभागों को SOF तैयार कर प्रतिशपथ दायर करने का निर्देश दिया गया। जिले में चल रहे सप्ताहिक जाँच के क्रम में पायी जाने वाली त्रुटियों का निराकरण कर ATR उपलब्ध कराने हेतु संबंधित सभी विभागों को निर्देश दिया गया। जनता दरबार में प्राप्त (मुख्यमंत्री/जिला) शिकायतों का निष्पादन निर्धारित समय-सीमा के अन्दर अचूक रूप से करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखण्डों के सभी पर्यवेक्षिय पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक करने एवं स्थानीय समस्याओं का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। डीएम के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रत्येक पंचायत में मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विद्यालय में फेजवार चाहरदीवारी का भी निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण पृच्छा करने एवं उनके वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया है।