District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में 23 से 25 सितंबर तक होगी जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता

14 खेल विधाओं में दिखेगा छात्र-छात्राओं का उत्साह, विभिन्न खेल मैदानों पर होगी प्रतियोगिता

किशनगंज,15सितंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला प्रशासन किशनगंज, खेल विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 25 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। इसका निर्णय जिलाधिकारी-सह-जिला आयोजन समिति के अध्यक्ष विशाल राज, की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना, अनुशासन, टीमवर्क और फिटनेस के महत्व को बढ़ावा देना है। आयोजन में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

प्रतियोगिता में कुल 14 खेल विधाएं शामिल की गई हैं। बैडमिंटन, क्रिकेट, कबड्डी, शतरंज, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, तायक्वांडो, रग्बी, तीरंदाजी, फुटबॉल, योगा, कुश्ती, साइक्लिंग और एथलेटिक्स

प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों – अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 में आयोजित की जाएगी। जिला प्रशासन ने शहीद अश्फाकउल्ला खां स्टेडियम खगड़ा, इंडोर स्टेडियम किशनगंज एवं खेल भवन सह व्यायामशाला खगड़ा को प्रमुख आयोजन स्थल के रूप में चयनित किया है।

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं 18 सितंबर 2025 तक अपने आवेदन पत्र एवं वांछित दस्तावेजों के साथ खेल भवन, किशनगंज में जमा कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और सुगम रखा गया है ताकि अधिक से अधिक छात्र भाग ले सकें।

स्कूलों के प्रधानाचार्यों और खेल प्रशिक्षकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने विद्यालय के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें और निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन जमा करें।

जिला प्रशासन का मानना है कि यह प्रतियोगिता किशनगंज जिले में खेलकूद की संस्कृति को मजबूती देगी और स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों की पहचान और प्रोत्साहन के लिए एक अहम मंच प्रदान करेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!