District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक

दावा-आपत्ति दाखिल करने की अंतिम तिथि पर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

अररिया,01सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कैय्युम, आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार, ने सोमवार को आत्मन कक्ष, समाहरणालय में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के अंतर्गत अब तक ऑनलाइन माध्यम एवं विशेष कैंपों के जरिए प्राप्त प्रपत्रों, दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि, और निष्पादन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की गई।

आज थी दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 01 जुलाई 2025 को निर्धारित अहर्ता तिथि के आधार पर तैयार की गई प्रारूप निर्वाचक सूची पर दावा-आपत्ति दाखिल करने की अंतिम तिथि 01 सितम्बर 2025 निर्धारित थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब तक किसी भी राजनीतिक दल या उनके बीएलए द्वारा कोई दावा या आपत्ति दाखिल नहीं की गई, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि प्रारूप सूची पर किसी दल को कोई आपत्ति नहीं है।

25 सितम्बर तक होगा निष्पादन

प्राप्त दावा-आपत्तियों के निष्पादन हेतु 25 सितम्बर 2025 तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। ऐसे मतदाताओं, जिन्होंने आवश्यक दस्तावेज संलग्न नहीं किए हैं, उन्हें नोटिस जारी कर दस्तावेज प्रस्तुत करने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है। वे संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. राम बाबू, अपर समाहर्ता अररिया, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!