जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं सहभागितापूर्ण ढ़ंग से सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिला-स्तरीय स्थायी समिति (Standing Committee) का गठन किया गया है।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/समिति आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा निर्वाचन व्यय अनुश्रवण को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से गठित की गई है। इसकी संरचना निम्नवत हैः-
1. जिला पदाधिकारी -सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पटना- अध्यक्ष
2. वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना
3. सभी निर्वाची पदाधिकारी, पटना जिला
4. सभी कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारी, पटना जिला।
5. उप निर्वाचन पदाधिकारी, पटना – संयोजक
6. जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, पटना।
7. अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी, (पटना जिला इकाई)
8. अध्यक्ष, बहुजन समाज पार्टी (पटना जिला इकाई)
9. अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी (पटना जिला इकाई)
10. अध्यक्ष, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (मार्क्ससिस्ट) पटना जिला इकाई
11. अध्यक्ष, इंडियन नेशनल कॉंग्रेस पार्टी (पटना जिला इकाई)
12. अध्यक्ष, नेशनल पीपुल्स पार्टी (पटना जिला इकाई)
13. अध्यक्ष, जनता दल (यूनाइटेड) (पटना जिला इकाई)
14. अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी (पटना जिला इकाई)
15. अध्यक्ष, लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास), (पटना जिला इकाई)
16. अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल (पटना जिला इकाई)
17. अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (पटना जिला इकाई)
18. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट-लेनिनिस्ट) (लिबरेशन), (पटना जिला इकाई)
19. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थी (चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी की सूची के प्रकाशन के पश्चात)।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मार्ग-निदेशों के अनुरूप जिला प्रशासन, पटना द्वारा तेजी से सभी कार्य किया जा रहा है। यह समिति सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं विभिन्न कोषांगों के नोडल अधिकारियों के बीच समन्वय का कार्य करेगी। अधिकारियों सहित सभी स्टेकहोल्डर्स को आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।