प्रमुख खबरें

बिहार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार के द्वारा नौकरी और रोजगार देने वाली सरकार के साथ 17 साल बनाम 17 महीने के कार्यों पर चर्चा के लिए फुलवारी शरीफ में जनसंवाद और नुक्कड़ सभा की शुरुआत हुई : एजाज अहमद

सोनू कुमार -पटना बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि आज से राजद की ओर से पटना के फुलवारी शरीफ में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत 17 साल बनाम 17 महीना के कार्यों पर चर्चा के तहत विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभा की शुरुआत गई इसी तरह का कार्यक्रम राज्य भर किया जायेगा ।

नुक्कड़ सभा में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के साथ साथ 17 महीने में तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार के द्वारा किए गए कार्यों और उपलब्धियों पर चर्चा के साथ -साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद एवं पुर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के संकल्पों और विचारों को हर लोगों और जन-जन तक पहुंचाने के लिए जनसंवाद नुक्कड़ सभा की फुलवारी शरीफ में आज से शुरुआत की गई । इस सभा के माध्यम से केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों, महंगाई बढ़ानेवाला कार्य,नौजवानों को रोजगार के मामले में जुमलेबाजी तथा ठगी का शिकार बनाने ,भ्रष्टाचार को भाजपा अपने वाशिंग मशीन के माध्यम से शिष्टाचार का रूप दिए जाने , महिलाओं पर हो रहे अत्याचार में भाजपा के नेताओं की संलिप्तता पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने , हम दो हमारे दो की नीतियों को चलाने तथा गरीबों को और गरीब बनाने कि केंद्र सरकार की जो नीतियां हैं चल रही है उसको बताने के साथ ही संविधान और लोकतंत्र विरोधी नीति के माध्यम से भाजपा के द्वारा जिस तरह से‌‌ लोकतंत्र को सत्ता के लिए कमजोर किया जा रहा है, इसके खिलाफ संकल्प लेने की आवश्यकता है। साथ ही नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के 17 वर्षों में जो कार्य नहीं किया गया ,उसे तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार ने 17 महीने में करके दिखाया । बिहार के भविष्य श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के विचार तथा संकल्पों और महागठबंधन सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को बताने के साथ युवाओं के रोजगार , जातीय गणना एवं जिसकी जितनी संख्या उसके आधार पर 75% आरक्षण की व्यवस्था सहित बिहार को आगे बढ़ाने के साथ- साथ नौजवानों को नौकरी और रोजगार देने वाले तेजस्वी के संकल्पों तथा राजद के मेनौफेसटौ को लागू करके यह बता दिया कि नफरत को समाप्त कर महागठबंधन सरकार ने रोजगार और नौकरी देकर बिहार को बेहतर बनाया और इससे देश में नौकरी और रोजगार परक राजनीति को नया आयाम दिया और मिशाल कायम किया।

इस नुक्कड़ सभा में बिहार प्रदेश राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनवर आलम, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, पुर्व विधायक उदय मांझी, प्रदेश महासचिव गुलाम रब्बानी,राजद नेता सलाहुद्दीन मंसूरी, कौशर खान, मो अमीर, दिनेश पासवान, अफरोज आलम,ध्रुव यादव, मो कैश ,मो गोल्डन, ई नैयर आलम, ई शाहनवाज आलम, चट्टान सिंह, मो अर्श, मो अमीर, दिनेश रजक, मो लड्डू,सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!