भाजपा कोर कमेटी की बैठक में संगठन की संरचना पर चर्चा।..

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। तरारी प्रखंड के सिकरहटा मंडल अंतर्गत ध्रुव प्रहलाद बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में भाजपा कोर कमेटी की बैठक संपन्न। बैठक की अध्यक्षता सिकरहता मंडल अध्यक्ष रामानुज सिंह और मंच संचालन विधानसभा प्रभारी बिनय बेलाउर व धन्यवाद ज्ञापन विद्यासागर पांडे ने किया। बैठक में सगठन की मजबूती ,संगठन विस्तार ,मोदी गांरटी योजना के तहत चल रहे योजनाओ की समीक्षा ,अगामी कार्यक्रमो पर विस्तार से चर्चा की गई ।कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सहकारिता मंच के प्रदेश प्रभारी विशाल सिंह ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा की पार्टी के सभी कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं को मान सम्मान दिया जाता है । कार्यकर्ता पार्टी का रीढ होता है। आज कार्यकर्ता के बल पर ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है ।और लगातार सफलता की ओर बढ़ रही है ।हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि पार्टी के विचारधारा और केंद्र सरकार की योजना को जन-जन तक पहुंचाएं।वही तरारी विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी कौशल विधार्थी ने भाजपा द्वारा 22 जनवरी से चलाए जा रहे मोदी गांरटी रथ के माध्यम से विश्कर्मा योजना ,आयुष्मान कार्ड ,उज्जवला योजना व जनधन योजना के तहत खाता खोले जाने के साथ साथ भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं का ऑन द स्पाट निस्तारण किया जायेगा ।बैठक में पूर्व जीला महामंत्री मदन स्नेही ,बदना राजवंशी ,पूनम कुशवाहा ,, जिला प्रभारी जितेंद्र पांडे ,बम बम तिवारी,राजकुमार ,बृज बिहारी पांण्डेय समेत दर्जनो कार्यक्रर्ता मौजूद थे।