किशनगंज में दिव्यांगजन हेतु आपदा सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित

किशनगंज,26सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, किशनगंज और सक्षम संस्था के बीच हुए एम०ओ०यू० के तहत शुक्रवार को बुनियाद केंद्र, किशनगंज में “दिव्यांग आपदा सुरक्षा कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बिहार के सभी अनुमंडल स्तर पर संचालित बुनियाद केंद्रों एवं एस०डी०आर०एफ० टीम के सहयोग से चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला प्रबंधक नूरी बेगम के साथ तकनीकी कर्मी मो. नौशाद आलम, आलोक कुमार वर्मा, मो. असीम कमर और महताब अंसारी उपस्थित रहे। एस०डी०आर०एफ० टीम के एस.आई. बलराम कुमार राय, दिलीप कुमार, दीनानाथ शर्मा, राजीव कुमार एवं राजीव रंजन ने दिव्यांगजन और उनके अभिभावकों को आपदा सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण दिया।
एस०डी०आर०एफ० टीम ने प्रतिभागियों को भूकंप, बाढ़, आगजनी सहित विभिन्न आपदाओं के प्रकार, उनसे बचाव के उपाय और सुरक्षा के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही व्यवहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया, ताकि दिव्यांगजन आपदा की स्थिति में सुरक्षित रह सकें।
जिला प्रशासन ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी दिनों में जिले की लगभग 16 पंचायतों में आयोजित किया जाएगा, जिससे किशनगंज के दिव्यांगजन आपदा से बचाव और सुरक्षा उपायों के प्रति और अधिक जागरूक एवं प्रशिक्षित होंगे।