राज्य

मांगों के समर्थन में दिव्यांगों ने किया प्रदर्शन।..

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। दिव्यांग निःशक्त कल्याणकारी संगठन के बैनर तले पीरो अनुमंडल क्षेत्र के दिव्यांग जनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय व अनुमंडल कार्यालय पीरो के समक्ष प्रदर्शन किया। संगठन के चरपोखरी प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर सिंह की अगुवाई में प्रदर्शन करने पहुंचे दिव्यांग जनों ने कहा कि उन्हें प्रतिमाह महज 400 रूपये पेंशन मिलता है जो महंगाई के इस दौर में ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है। कागजी रूप से दिव्यांग जनों के लिए तमाम तरह की कल्याणकारी योजनाएं सरकार द्वारा संचालित हो रही हैं पर इनका समुचित लाभ वास्तविक दिव्यांग लोगों को नहीं मिल पाता है। ऐसे में ज्यादातर दिव्यांग लोग बेवशी व लाचारी का जीवन गुजार रहे हैं। इस दौरान संगठन की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें दिव्यांग जनों को प्रतिमाह कम से कम 3000 रूपये पेंशन, मनरेगा के तहत रोजगार की गारंटी, दिव्यांगों से जीविका का कार्य लेने, दिवयांगों को अंत्योदय राशन कार्ड निर्गत करने तथा उनकी आवश्यकताओं को चिह्नित कर सुविधा उपलब्ध कराने की मांग शामिल है। एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे दिव्यांगों में जीतेन्द्र सिंह, कामेश्वर प्रसाद, सूरज शर्मा, फिरोज अंसारी, सुनील कुमार, राजू ठाकुर, राधामोहन सिंह, अनिल कुमार सिंह, अर्जुन पासवान, रमेश सिंह, रामसुन्दर साह, विभीषण सिंह, नेसार अंसारी, राज किशोर, मदन मोहन सिंह आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!