ताजा खबरफिल्मी दुनिया

*निर्देशक महमूद आलम और दिनेश लाल यादव ने पटना में किया फिल्म “बलमा बड़ा नादान 2” का प्रमोशन*

गुड्डू कुमार सिंह – भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और निर्देशक महमूद आलम ने अपनी फिल्म “बलमा बड़ा नादान 2” के प्रमोशन के लिए पटना में एक विशेष टीम के साथ पहूच गये है । कल पटना के वीणा टॉकिंज़ के नून शो में लाल यादव ‘निरहुआ’ टीम के साथ दर्शकों से मुलाकात करने वाले है ।

फिल्म “बलमा बड़ा नादान 2” एक मनोरंजक कहानी है जिसमें भावनाओं, रिश्तों और समाज के बदलते नजरिए को भी दिखाया गया है। फिल्म में निरहुआ के साथ ऋचा दीक्षित, विजय महादेव गोस्वामी, पुष्पा वर्मा और अन्य कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

फिल्म “बलमा बड़ा नादान 2” आज रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दर्शकों ने फिल्म को पसंद किया है और इसकी कहानी और निर्देशन की प्रशंसा की है।

निर्देशक महमूद आलम ने कहा, “हमें खुशी है कि दर्शक हमारी फिल्म को पसंद करे रहे है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। हमने फिल्म में दर्शकों को दमदार एक्शन, दिल को छू लेने वाले गाने और पारिवारिक ड्रामा का मिश्रण देने की कोशिश की है।”

फिल्म की टीम में शामिल हैं: महमूद आलम (निर्देशक), महमूद आलम और समीर आफताब (निर्माता), कलाकार – दिनेश लाल यादव, ऋचा दीक्षित, विजय महादेव गोस्वामी, पुष्पा वर्मा और अन्य (कलाकार), मधुकर आनंद (संगीतकार), प्यारे लाल यादव, विनय बिहारी और जाहिद अख्तर (गीतकार), आर एन सिंह (छायांकन), राजेश अग्रवाल (संपादक), विकास आनंद (प्रोडक्शन डिजाइनर), सीमा यादव (पोशाक डिजाइनर), रोहन मेहता (मेकअप), अजय शर्मा (साउंड डिजाइनर), विकास पाठक (विजुअल इफेक्ट्स), राहुल सिंह (प्रचार डिजाइन)।

फिल्म “बलमा बड़ा नादान 2” एक अच्छी कहानी और दमदार निर्देशन के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!