अपराधझारखंडरांची

डीआईजी नौशाद आलम ने विशेष शाखा का लिया चार्ज, अपराधियों को दिया अल्टीमेटम…

रांची// झारखंड कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी नौशाद आलम अंसारी (भा.पु.से. 2010) को विशेष शाखा का DIG बनाया गया है। पोस्टिंग के बाद उन्होंने विशेष शाखा के डीआईजी के रूप में औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण किया।

पदभार संभालने के बाद डीआईजी नौशाद आलम ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पुलिस का मकसद केवल कार्रवाई करना नहीं, बल्कि समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखना भी है। उन्होंने अपराधियों से अपील की कि वे मुख्यधारा में लौटें, शांतिपूर्ण जीवन जिएं और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।

डीआईजी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि कोई अपराधी अपराध की राह पर बना रहता है, तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के साथ-साथ पुलिस का सामाजिक चेहरा भी सामने लाया जाएगा, ताकि आम जनता का भरोसा पुलिस पर बना रहे।

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन सर्वोपरि है। जो भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी नौशाद आलम ने भरोसा दिलाया कि सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और लगन के साथ निभाएंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!