डायन प्रथा जैसी कुप्रथा के प्रति जन-जागरूकता फैलाने और इसके पूर्ण उन्मूलन के उद्देश्य से जिला प्रशासन, नवादा द्वारा जिले के विभिन्न स्थलों पर आज पपेट शो का आयोजन किया गया।
डायन प्रथा जैसी कुप्रथा के प्रति जन-जागरूकता फैलाने और इसके पूर्ण उन्मूलन के उद्देश्य से जिला प्रशासन, नवादा द्वारा जिले के विभिन्न स्थलों पर आज पपेट शो का आयोजन किया गया।
प्रभारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अमरनाथ कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के आमजन को यह संदेश देना है कि अंधविश्वास, कुप्रथाओं और अफवाहों के आधार पर किसी महिला को डायन बताना न केवल सामाजिक अपराध है, बल्कि कानूनन दंडनीय भी है। पपेट शो के माध्यम से नाटकीय शैली में यह दर्शाया गया कि किस प्रकार अफवाह और अंधविश्वास समाज को विभाजित करता है तथा महिलाओं पर अत्याचार को बढ़ावा देता है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को बिहार डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम, 1999 एवं अन्य संबंधित कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई। लोगों से अपील की गई कि वे ऐसी कुप्रथाओं के खिलाफ आवाज़ उठाएँ और अपने आस-पास किसी भी प्रकार की घटना की तुरंत सूचना जिला या पुलिस प्रशासन को दें, ताकि दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।
रिपोर्टर: रजनीश कांत झा