किशनगंज : राज्य महिला फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में धान्वी कर्मकार और दृष्टि दिया प्रामाणिक की सहभागिता

किशनगंज,26 मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में 24 मई से बिहार राज्य महिला फिडे रेटिंग इनामी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। छह दिवसीय इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 150 से अधिक महिला शतरंज खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं।
जिले की ओर से इस प्रतियोगिता में धान्वी कर्मकार और दृष्टि दिया प्रामाणिक ने भाग लिया है। दोनों बालिकाएं जिले का गौरव बढ़ा रही हैं और प्रतियोगिता में अपने कौशल का प्रदर्शन कर रही हैं।
जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव व कोच कमल कर्मकार ने जानकारी देते हुए बताया कि धान्वी, श्री कर्मकार की पुत्री हैं, जबकि दृष्टि रूईधासा निवासी रंजीत कुमार की पुत्री हैं। दोनों खिलाड़ी शतरंज के प्रति समर्पित और परिश्रमी हैं।
प्रतियोगिता में उनकी सफलता की कामना करते हुए जिला शतरंज संघ के पदाधिकारियों – कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, मोहम्मद कलीमुद्दीन, राकेश जैन, विमल मित्तल, डॉ. एम. आलम, मनोज गट्टानी, अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, आलोक कुमार, रवि राय, डॉ. शेखर जालान, आसिफ इकबाल, सुनील कुमार अग्रवाल, मनीष कासलीवाल, डॉ. एम.एम. हैदर, मुनव्वर रिज़वी, कमोलिका चक्रवर्ती सारस्वत, डॉ. नुसरत जहां एवं अन्य ने दोनों खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
प्रतियोगिता का समापन 29 मई को होगा, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।