किशनगंज : शतरंज में धान्वी, विवान, हिमांश व तृष्टि ने मारी बाजी
जिले के लगभग 3 दर्जन बालक-बालिकाओं ने भाग लिया
किशनगंज, 28 अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ एवं चेस क्रॉप्स के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को खेल भवन खगड़ा में एक निःशुल्क जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अपने-अपने विभागों में धान्वी कर्मकार, विवान दे, हिमांश जैन एवं तृष्टि अग्रवाल ने बाजी मारी।कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के उपाध्यक्ष बासुकी नाथ गुप्ता, महासचिव शंकर नारायण दत्ता, बीएसएफ के राम विकास, विनोद कुमार एवं श्रीमती सीमा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। अपने वक्तव्य में सभी वक्ताओं ने इस खेल की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं उपस्थित खिलाड़ियों को इसका सतत अभ्यास करने हेतु प्रेरित किया।संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने सूचित किया कि इस निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता में अपने जिले के लगभग 3 दर्जन बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। अपने-अपने विभागों में सुरोनोय दास, रचित बियानी, श्रीजय पाल एवं रूही कुमारी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं जयब्रतो दत्ता, केशव मित्तल, सार्थक आनंद एवं समृद्धि प्रिया को तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा। पलचीन जैन, सार्थक कुमार, हर्षित आर्यन, आरव कुमार, आयुष आनंद, देवदे सरकार, नितिन सिंह, आर्यन राज, मयंक कुमार दास, स्वर्णदीप कुमार, हर्षवर्धन कश्यप, अयंतिका हालदार एवं अन्य इन विजेताओं के पीछे-पीछे रहे।मौके पर अभिभावक के रूप में राजेश कुमार झा, मनीष अग्रवाल, जीवन दत्ता एवं श्रीमती मौ दत्ता भी उपस्थित थे। इन सभी अतिथियों ने मिलकर शीर्ष विजेताओं सहित सारे प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान कर प्रोत्साहित किया। व्यवस्था संभालने में संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, रोहन कुमार, सहायक सचिव रूद्र तिवारी एवं अन्य ने अपना-अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।