किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : यूथ हॉस्टल पटना में बिहार राज्य-अंडर 9 शतरंज में धान्वी तृतीय

बालक विभाग में हिमांश जैन 36वें स्थान पर रहे, जबकि अंडर-7 के बालक विभाग में अथर्व राज को छठा स्थान प्राप्त हुआ और हार्दिक प्रकाश 9वां स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई

किशनगंज, 16 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पिछले मंगलवार को यूथ हॉस्टल पटना में बिहार राज्य अंडर-7 एवं अंडर-9 बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसके अंडर-9 आयु वर्ग में शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार व श्रीमती दिव्या मंत्री कर्मकार की पुत्री तथा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 3 की छात्रा धान्वी कर्मकार ने महत्वपूर्ण तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं बालक विभाग में हिमांश जैन 36वें स्थान पर रहे। जबकि अंडर-7 के बालक विभाग में अथर्व राज को छठा स्थान प्राप्त हुआ और हार्दिक प्रकाश 9वां स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई। इसी आयु वर्ग के बालिका विभाग में मायरा रंजन 8वें स्थान पर काबिज हुए। गौरतलब है कि इस राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बेगूसराय, गया, रोहतास, किशनगंज सहित अन्य जिलों से लगभग 80 बाल खिलाड़ियों ने भाग लिया।शुक्रवार को धान्वी की सफलता पर जिला शतरंज संघ के वरीय उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, डा० शेखर जालान के साथ-साथ कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, श्रवण कुमार सिंघल, शिफा सैयद हफिज, बिमल मित्तल, सुनील कुमार अग्रवाल, दीप कुमार, मंजू देवी दुग्गर, आलोक कुमार, डा० सौरभ कुमार, डा० नुसरत जहां, डा० के.के कश्यप, डा० शैलेंद्र, हृदय रंजन घोष, संजय किल्ला, अमृता साव, मिक्की साहा, कोमोलिका चक्रबर्ती सारस्वत एवं अन्य ने खिलाड़ी को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button