किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : महाकाल मंदिर में भक्तों ने किया जलार्पण
मंदिर में सुबह से ही भक्त पहुंच रहे थे। मंदिर के पुरोहित बाबा साकेत के सानिध्य में महाकाल बाबा की पूजा अर्चना की जा रही थी

किशनगंज, 07 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, सावन की पांचवी सोमवारी को लेकर शहर के रुईधासा महाकाल मंदिर में भक्तों ने बाबा महाकाल को जलार्पण किया। मंदिर में सुबह से ही भक्त पहुंच रहे थे। मंदिर के पुरोहित बाबा साकेत के सानिध्य में महाकाल बाबा की पूजा अर्चना की जा रही थी।सबसे ज्यादा भीड़ महिला भक्तों की थी। मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। संध्या में हवन भी किया गया।