अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे यही हमारा लक्ष्य है – मनोज कुमार

केवल सच – पलामू
छतरपुर – आज मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर छतरपुर मंडल के एक ऐसा पिछड़ा गांव पलवा जहां शायद ही आज तक कोई भी नेता गया होगा। वैसे गांव में आज गरीबों के नेता, पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार एक शिव मंदिर का उद्घाटन करने पहुंचे, साथ ही साथ मकरसंक्रांति मेला का भी उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के पश्चात पूर्व सांसद आदरणीय मनोज कुमार ने शिव स्थान के पास एक चबूतरा निर्माण शीघ्र कराने का वादा किया, एवम उस शिव स्थान तक जाने के लिए लगभग 1 किलोमीटर रोड बनाई जाए इसके लिए भी आश्वासन दिया। मनोज कुमार ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक का प्रयास है कि उन सभी सुदूरवर्ती गांव में भी विकास की आधारशिला रखी जाए जो आज तक आजादी के बाद से भी अछूते हैं। मेरा प्रयास यही है कि जो गांव विकास से अभी भी कोसों दूर हैं उन्हें सबसे पहले विकास की कड़ी में जोड़ा जाए। जिसे सुनकर वहां के सभी ग्रामीण खुशी से झूम उठे एवं मनोज कुमार जिंदाबाद, पुष्पा देवी जिंदाबाद का नारा लगाने लगे । आज के इस कार्यक्रम में आदरणीय मनोज कुमार के साथ किशुनपुर विधायक प्रतिनिधि अशोक तिवारी, पाटन प्रतिनिधि संजय सिंह, पड़वा प्रतिनिधि निरंजन प्रसाद , राकेश कुमार पांडे ,सत्येंद्र मेहता, अजय सिंह, ओम मेहता, कौशल मेहता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।