झारखण्डताजा खबरयोजनारणनीतिराज्यविचार

भाकपा के बदलाव यात्रा से ही दलित और गरीब आदिवासियों का विकास संभव – रुचिर तिवारी

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने बदलाव यात्रा के 10 वां दिन चैनपुर,कुदागा,नेउरा,सेमरा,
लोहरसिमी, सलतुआ में आम जनता से जनसंपर्क अभियान कर सभा किया सभा की अध्यक्षता शंभू सिंह चेरो ने किया एवं संचालन अंचल सचिव प्रभु साव ने किया सभा को संबोधित करते हुए डालटेनगंज के भावी विस उम्मीदवार रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि यह बदलाव यात्रा आम जनता के जीवन यापन उनके शिक्षा स्वास्थ्य चिकित्सा भोजन और आवास की व्यवस्था में बदलाव लाएगा जरूरत है इस बदलाव यात्रा के साथ चलकर मजबूत करने की। डाल्टनगंज विधानसभा के सभी जनप्रतिनिधियों ने चाहे वह बीजेपी हो कांग्रेस हो या अन्य सभी ने जनता का वोट लेकर उनको चलने का काम किया है चाहे कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा हो या भाजपा की परिवर्तन यात्रा ना तो आज तक कांग्रेस की प्रतिज्ञा पूरा हुआ और नहीं भाजपा के परिवर्तन यात्रा से आम जनता के जीवन शैली रहन-सहन में कोई परिवर्तन हुआ। ऐसी स्थिति में जनता इस बार दोनों को सबक सिखा कर गरीब मजदूर किसान छात्र नौजवानों के के पार्टी की के पक्ष में गोलबंद होवे। सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता शंभू सिंह चेरों ने कहा कि रूचिर कुमार तिवारी का यह बदलाव यात्रा को आम जनता सफल बनाएगी।अभय कुमार भूइंया ने कहा कि दलित गरीब आदिवासियों के एक मात्र सेवक रूचिर कुमार तिवारी के बदलाव यात्रा को समर्थन देकर उनके हाथों को मजबूत करें तभी डाल्टनगंज विस का विकास संभव है। किसान सभा के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह चोरों ने कहा कि भाजपा को मजबूत करें किसानों के हर खेत में पानी मिलेगा ,सभा में जमालुद्दीन,पुनत प्रसाद साव,करीमन पासवान, रामराज तिवारी, सुशील शुक्ला,दिनेश राम,राकेश भूइंया, सुरेंद्र सिंह, हरिनंदन सिंह, त्रिबली चौधरी, बनवारी सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button