राज्य

भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा लगातार आयोजित

विशेष शिविर लगाकर प्रदान की गईं सेवाएँ।।।

विकसित भारत संकल्प यात्रा’सरकार की योजनाओं में परिपूर्णता के लक्ष्य की ओर

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-भागलपुर /पटना :भारत सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार (12-02-2024) को भी भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में निरंतर जारी है । इसके अंतर्गत प्रत्येक दिन दो अलग अलग स्थानों पर विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। भागलपुर जिले के नगरीय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा में आज नगर के साहेबगंज चौक के पास तथा वार्ड संख्या 14 के धोबिया काली स्थान के आसपास के इलाके में पहुंची।

दोनों ही कार्यक्रमों में आम जनता के लिए भागलपुर नगर निगम द्वारा नगर निगम क्षेत्र की आम जनता के लिए विभिन्न योजनाओं का कैंप लगाकर सेवाएँ प्रदान की गईं। कार्यक्रम के लिए प्रतिनियुक्त नगर निगन के नोडल अधिकारी श्री जयप्रकाश यादव ने कहा कि नगर निगम द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन के माध्यम से नए लाभार्थियों को जोड़ा जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गयी । उज्जवला योजना का भी कैंप लगाकर स्थानीय जनता को लाभ पहुंचाया गया एवं जागरूक किया गया । स्वास्थ्य जांच टीम में लखपत योगी, देवाशीष पांडेय, मनीष कुमार तथा सोनी सुमन शामिल थे।

उपस्थित अधिकारियों द्वारा आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई तथा उन्हें प्रोत्साहित । इस अवसर पर नोडल अधिकारी के रूप में उपस्थित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता का लक्ष्य हासिल करना है और इसके तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक तरीके से पहुंचे।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि उमेश कुमार ने भारत सरकार द्धारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के एलईडी स्क्रीन से सुसज्जित विशेष रथ को देख कर आम लोगों में विशेष उत्साह देखा गया। रथ के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का वीडियो संदेश भी प्रचारित किया गया , साथ ही बिहार के विकास की गाथा भी वीडियो व आंकड़ों के माध्यम से दिखाई गई ।

इस अवसर पर सभी ग्रामीणों और अन्य लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने , भारत की एकता को सुदृढ़ करने, देश की रक्षा करने वालो का सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई गयी ।
यात्रा में भागलपुर नगर निगम की ओर से अमरेंद्र कुमार, मृत्युंजय कुमार, पंकज कुमार, चुन्नू कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में यह यात्रा 16 फरवरी तक आयोजित की जाएगी । इसके अलावा भागलपुर जिले के अन्य नगरीय क्षेत्रों – नवगछिया,सुल्तानगंज,अकबरनगर कहलगांव, हबीबपुर, पीरपैंती तथा सबौर में भी यह यात्रा आयोजित की जाएगी ।

**

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!