ताजा खबर

विकसित बिहार विकासपुरुष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की पहली प्राथमिकता: परिमल कुमार

मुकेश कुमार/जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता श्री परिमल कुमार ने कहा कि विकसित बिहार विकासपुरुष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की पहली प्राथमिकता है। फेसबुक लाइव के माध्यम से दर्शकों से जुड़ते हुए उन्होंने कहा कि बिहावासियों के कल्याण के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपनी मेहनत और कुशल नेतृत्व की बदौलत बदहाल बिहार को विकसित राज्य की श्रेणी में लाकर खडा करने का काम किया।

उन्होंने कहा कि बिहार के विकास को कृत संकल्पित माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने इससे पहले भी 15 बार राज्य भर की यात्राएं की है जहां उन्होंने जिलों में जाकर विकास कामों की समीक्षा की है साथ ही लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में वर्तमान समय में उनकी ‘प्रगति यात्रा’ का मकसद जिलों में चल रहे विकास कामों की समीक्षा करना है और योजनाओं का जल्द से जल्द कार्यान्वयन कराना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान जिलों को सैकड़ों-करोड़ों रुपए की नई योजनाओं की सौगात दी है जिससे ना केवल लंबित योजनाएं पूरी की जा सकेंगी बल्कि नई योजनाओं का भी शुभारंभ हो सकेगा।

पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा साल 2005 में बिहार का शासन संभालते ही माननीय मुख्यमंत्री ने पिछड़े बिहार को विकसित करने का संकल्प लिया और कई क्रांतिकारी फैसले लिए। महिलाओं को राजनीतिक, आर्थिक और समाजिक सशक्तिकरण के लिए उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था में 50 फीसदी आरक्षण देने का काम किया और उन्हें सबल बनाने का काम किया। बच्चियों की शिक्षा को लेकर उन्होंने कई योजनाओं की शुरुआत की जिनमें साइकिल ,पोशाक, छात्रवृत्ति जैसी योजनाएं शामिल थी जिसकी मदद से स्कूलों में बेटियों की उपस्थिति बढ़ी और लडकियों की शिक्षा का प्रतिशत बढ़ा। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सरकार की महत्वाकांक्षी साइकिल योजना को अफ्रीकी यूनियन के देशों ने भी अपने यहां लागू किया। सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण देकर उन्होंने महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने का काम किया ।

समस्तीपुर जिले में हुए विकास कामों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व में भी समस्तीपुर जिले में विकास के दर्जनों काम हुए हैं। जिले के सरायरंजन में मेडिकल और इंजिनियरिंग काॅलेज का निर्माण कराया गया है। विभूतिपुर में पाॅलिटेक्निक काॅलेज का निर्माण कराया गया है जहां छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है। जिले में अति पिछड़ा वर्ग के लिए कर्पूरी छात्रावास का निर्माण कराया गया है। जिले में आवागमन को सुलभ बनाने के मकसद से पुल-पुलियों और सड़कों के निर्माण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में बागमती नदी पर लरझा घाट बिठान पुल का निर्माण कराया गया है जिससे लाखों लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में सुविधा हो रही है वहीं हथौड़ी में बागमती नदी पर पुल का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर-रोसड़ा हाईवे का निर्माण कराया गया है जिससे लोग कम समय एक जगह से दूसरी जगह पहुंच पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है जहां ना केवल युवाओं को लाखों की तादाद में सरकारी नौकरी मिल रही है बल्कि लाखों की तादाद में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार में अभी तक 9 लाख 6 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया गया है और विधानसभा चुनाव 2025 से पहले तक 10 लाख सरकारी नौकरी के वादे से ज्यादा 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया जाएगा वहीं 24 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराने के वादे से अधिक आगामी विधानसभा चुनाव से पहले तक करीब 34 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज बिहार में देश की बड़ी कंपनियां औद्योगिक निवेश के लिए निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर कर रही हैं। हाल ही में पटना में आयोजित बिजनेस मीट में करीब 1 लाख 80 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों के एमओयू पर साइन किया गया है जो कि ये दर्शाता है कि निवेश के क्षेत्र में भी निवेशकों का भरोसा माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार पर है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button