श्रम, नियोजन एवं कौशल विकास विभाग की बैठक संपन्न – उपायुक्त
नवेंदु मिश्र
मेदनीनगर – उपायुक्त पलामू की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में श्रम, नियोजन,प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत जिला कौशल समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिला कौशल पदाधिकारी द्वारा डीएसडीपी 2024-25 के अंतर्गत कौशल विकास से संबंधित योजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। परियोजना सहायक द्वारा मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत जिले में संचालित प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं, कौशल केंद्रों,योजना योजनाओं एवं प्रशिक्षण हेतु वर्तमान में उपलब्ध जाॅब रोल्स/ ट्रेंड्स के बारे में जिला कौशल समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया साथ ही यह भी अवगत कराया गया की जिला कौशल विकास प्लान पहले ऑफलाइन बनाए जाते थे लेकिन वित्तीय वर्ष 2024- 25 में यह ऑनलाइन डिसपाक पोर्टल के माध्यम से बनाया जा रहा है जिसमें प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न विभागों के प्रतिवेदन पोर्टल पर फीड किये गए है।बैठक में उपायुक्त द्वारा कौशल विकास योजना से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों को आत्मनिर्भर बनने हेतु मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की जानकारी वीडियो क्लिप के माध्यम से देने का निर्देश दिया गया साथ ही नए ट्रेड्स व जॉबरोल पर चर्चा किया गया।बैठक में उप विकास आयुक्त,जिला कौशल पदाधिकारी,जिला कौशल समिति के सदस्य गण,परियोजना सहायक संचालित प्रशिक्षण संस्थान के सेंटर मैनेजर एवं अन्य उपस्थित थे।