झारखण्डघटना/दुर्घटनाराज्यविचार

26 अप्रैल को पहलगाम हमले के विरोध में प्रदर्शन और श्रद्धांजलि सभा

नवेंदु मिश्र

 मेदिनीनगर – कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष हिंदू पर्यटकों की सामूहिक नरसंहार के विरोध में आगामी 26 अप्रैल 2025,  दिन शनिवार की संध्या 06.00 बजे स्थानीय डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद चौक पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पलामू के नेतृत्व में एक विरोध प्रदर्शन और श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर हुतात्माओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस आशय की जानकारी एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू के जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र और महासचिव दिनेश गुप्ता ने दिया।  उन्होंने बताया कि निर्दोष और निहत्थे हिंदू पर्यटकों की हत्या धर्म के आधार पर किया गया।  यह कृत्य अति निंदनीय और वीभत्स है।
इस घटना से पूरा देश उद्वेलित है।  जानकारी के अनुसार इस घटना के लिए पाकिस्तान भी जिम्मेवार है।  परिषद ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि इस घटना के लिए पाकिस्तान को आवश्यक सबक सिखाया जाए।
 इस प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा जिला और विशेषकर मेदिनीनगर में निवास करने वाले सभी सम्मानित पूर्व सैनिकों से कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लेने की लिए अनुरोध किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!