ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुर

चरपोखरी थाना क्षेत्र के गडहनी बलिगाँव मोड के समीप गुरुवार की अहले सुबह ट्रक और पिकअप भान गाडी के टक्कर होने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 अन्य लोगों गम्भीर रूप से घायल हो गए।

गुड्डू कुमार सिंह :-स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना चरपोखरी थाना को दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों के मदद से सभी घायलों के इलाज हेतू स्थानीय अस्पताल लाया गया जहाँ स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिये आरा सदर भेजा गया साथ ही मृतकों के शव को अन्तःपरीक्षण हेतु आरा सदर भेज दिया गया।घटना के संबंध मे बताया जा रहा है कि पवना बैण्ड बाजा पार्टी कोरी बरात से वापस लौट रहे थे इसी बीच महाबीरगंज के पास सामने से आ रही ट्रक मे धक्का मार दिया।भान मे 13 लोग जो एक बैंड पार्टी में काम करते थे सवार थे जिसमे सभी लोग हादसे का शिकार हो गये। हादसा सुबह चार के करीब पिकअप ड्राइवर की गलती की वजह से बताया जा रहा है।एक घायल ने बताया कि पिकअप मुन्ना कुमार चला रहा था जिसने ट्रक की ओर ही गाड़ी को घुमा दिया, जिससे ये हादसा हुआ। मृतकों में पहरपुर निवासी मोती राम मुसहर (45) , बनकट निवासी टेंगारी मुसहर (40), पवना निवासीपूजन राम (35), और कमालुद्दीन शामिल है।घायलों मे छोटकी सिकरहटा निवासी रुस्तम अली,पवना निवासी सरफराज आलम, धोबहां निवासी मुन्ना साह सहित छः अन्य शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!