किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : प्राथमिक विद्यालय मुंशी टोला, मझिया की व्यवस्था सुधारने की मांग तेज

स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने जताया विरोध, साफ-सफाई और शिक्षक व्यवस्था पर उठाए सवाल

किशनगंज,09अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नगर परिषद क्षेत्र के मझिया स्थित प्राथमिक विद्यालय मुंशी टोला में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर वार्ड संख्या 34 के लोगों ने गुरुवार को विरोध जताया। विरोध दर्ज कराने वालों में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बदरे आलम सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्यालय में साफ-सफाई का घोर अभाव है। शौचालयों की स्थिति खराब है और नियमित सफाई नहीं होने से विद्यार्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। साथ ही, विद्यालय में वर्षों से एक ही शिक्षक के पदस्थापित रहने पर भी लोगों ने सवाल उठाए।

व्यवस्थित बदलाव की मांग

वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बदरे आलम ने कहा कि विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की घोर कमी है। “बच्चे गंदगी भरे वातावरण में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। नई पदस्थापना के बाद हेडमास्टर व्यवस्थाएं सुधारने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल स्थिति में कोई ठोस बदलाव नहीं दिख रहा है,” उन्होंने कहा।

हेडमास्टर ने सुधार का दिया भरोसा

विद्यालय के प्रधान शिक्षक बिट्टू दास ने जानकारी दी कि उन्होंने पंद्रह दिन पूर्व ही विद्यालय में हेडमास्टर के रूप में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की वर्तमान स्थिति को देखकर उन्होंने तत्काल सुधार की योजना बनाई है। “बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर वातावरण देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा,” उन्होंने आश्वासन दिया।

जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा विभाग से की कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा विभाग और नगर परिषद प्रशासन से विद्यालय की साफ-सफाई, शिक्षक व्यवस्था तथा शौचालयों की मरम्मत जैसी समस्याओं को प्राथमिकता पर सुलझाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!