किशनगंज: बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता पर भ्रष्टाचार की शिकायत, जांच की मांग

किशनगंज,28जुलाई(के.स.)। विद्युत आपूर्ति अवर अभियंता कार्यालय किशनगंज में कार्यरत कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार चौधरी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए अधीक्षण अभियंता को शिकायत पत्र दिया गया है।
आरटीआई कार्यकर्ता सैयद आबिद हुसैन उर्फ फूल बाबू ने 23 जुलाई 2025 को अधीक्षण अभियंता को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार चौधरी पिछले 11 वर्षों से पद पर रहकर भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। शिकायत में यह भी कहा गया है कि अभियंता ने पत्नी के नाम पर किशनगंज में भूमि खरीदकर अवैध संपत्ति अर्जित की है।पत्र में मामले की जांच कर दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह मामला विभागीय प्रक्रिया से जुड़ा है, किसी का व्यक्तिगत विषय सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदन पर आगे क्या कार्रवाई होगी, इसका निर्णय विभागीय स्तर पर लिया जाएगा।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह