दहेज की मांग ने ली बेटी की जान, किशनगंज के टेंगरमारी सालकी गांव में 20 वर्षीय जूही की संदिग्ध हालात में मौत

किशनगंज,25जुलाई(के.स.)। टेंगरमारी सालकी गांव में दहेज के लालच ने एक और बेटी की जान ले ली। 20 वर्षीय जूही की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। मायके पक्ष ने इसे सुनियोजित हत्या बताते हुए पति शाहबाज, ससुर अली हुसैन, सास और ननद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जूही के भाई ने टाउन थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
परिजनों के अनुसार, तीन वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति-रिवाज से जूही की शादी शाहबाज के साथ हुई थी। शादी में यथासंभव दहेज भी दिया गया, लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वालों की मांगें बढ़ती चली गईं। पांच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग को लेकर जूही पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार शुरू हो गए। परिजन किसी तरह एक लाख रुपये की व्यवस्था कर सके, लेकिन उत्पीड़न का सिलसिला नहीं थमा।
हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की आशंका
जूही ने 17 जुलाई को मायके फोन कर बताया था कि ससुराल वाले चार लाख रुपये की मांग कर रहे हैं और पैसे नहीं देने पर जान को खतरा है। अगले दिन आरोपी पक्ष गांव आकर खुद को निर्दोष बताने लगे। लेकिन 22 जुलाई को जूही के भांजे अरमान ने सूचना दी कि जूही की मौत हो गई है। परिजन जब ससुराल पहुंचे तो जूही का शव बरामदे में पड़ा था और सभी आरोपी घर से फरार थे।
परिजनों ने आरोप लगाया कि जूही के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। इससे स्पष्ट है कि उसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने की कोशिश की गई, ताकि आत्महत्या का भ्रम पैदा किया जा सके।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू
सदर थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि मृतका के परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
परिजनों ने मांग की है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए ताकि दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों पर लगाम लगाई जा सके।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह