पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर डीएम से मिले सूबेदार मेजर एम.के. सिन्हा सहित प्रतिनिधिमंडल
जमीन विवाद, कार्यालय नवीनीकरण और कारगिल पार्क पर चर्चा, डीएम ने शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन

किशनगंज,20सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधिमंडल ने आज जिलाधिकारी विशाल राज से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्व सूबेदार मेजर (एसएम) एम.के. सिन्हा, अध्यक्ष, पूर्व सैनिक संघ, किशनगंज ने किया।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के समक्ष पूर्व सैनिकों से संबंधित जमीन विवाद, व्यक्तिगत शिकायतें, एवं आपसी वाद-विवाद से जुड़ी समस्याएं रखीं। जिलाधिकारी ने गंभीरता से सभी बिंदुओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल टेलीफोनिक निर्देश देकर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
एम.के. सिन्हा ने बताया कि पूर्व सैनिक संघ के कार्यालय के नवीनीकरण का मुद्दा भी जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया, जिस पर उन्होंने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने कारगिल पार्क के विकास को लेकर भी चर्चा की। सूबेदार मेजर सिन्हा ने जानकारी दी कि “कारगिल पार्क की भूमि रक्षा मंत्रालय की है और इसे पार्क के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया चल रही है। डीएम ने इस पर भी सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।”
मुलाकात के दौरान उपस्थित प्रमुख पूर्व सैनिकों में शामिल थे:
- सूबेदार मेजर मदन कुमार सिन्हा
- पूर्व सार्जेंट अताउर रहमान
- पूर्व पीओ बलबीर
- पूर्व पीओ गुफरान आलम
- पूर्व पीओ सुशील कुमार
- पूर्व हवलदार सुक कुमार रॉय
- पूर्व सूबेदार मुसाबिर आलम
पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी द्वारा दिखाए गए सहयोग और संवेदनशीलता के लिए आभार व्यक्त किया।