District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया में अल्पसंख्यक वित्तीय निगम द्वारा ऋण वसूली कैम्प का आयोजन

अररिया,28अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कैय्युम, जिले में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, NMDFC टर्म लोन और शिक्षा ऋण योजना के तहत वितरित ऋण की वसूली को तेज करने के उद्देश्य से जिला अल्पसंख्यक वित्तीय निगम कार्यालय, अररिया में ऋण वसूली कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प 25 अगस्त 2025 से 30 अगस्त 2025 तक जारी रहेगा।

सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण अररिया, सुबोध कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कैम्प में 25 अगस्त से 28 अगस्त तक कुल 98,350 रुपये बकाया ऋण राशि जमा की गई है। उन्होंने सभी ऋणधारकों से अनुरोध किया कि वे समय पर कैम्प में उपस्थित होकर बकाया ऋण चुकाएं, अन्यथा उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जा सकती है।

यह कैम्प ऋणियों को सुविधा उपलब्ध कराने और ससमय ऋण चुकाने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!