घटना/दुर्घटनाब्रेकिंग न्यूज़

गड़हनी: बनास नदी में गिरने से युवक की हुई मौत।।…

गुड्डु कुमार सिंह:-गड़हनी। भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत गड़हनी के एक युवक की बनास नदी में डूबने से मौत हो गई।मृतक नगर पंचायत गड़हनी वार्ड एक निवासी स्व० एमामूल हक का 29 वर्षीय पुत्र दानिश हशन बताया जा रहा है। घटना के सबन्ध में मृतक के बड़े भाई मो० नूर हशन ने बताया कि दानिश शौच करने नदी के तरफ गया था जहां पैर फिसलने वह नदी में गिर गया जहां उसकी डूबने से मौत हो गई।इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी स्थानीय गोताखोर की मदत से युवक को नदी से बाहर निकाला गया। जहां युवक को गड़हनी पीएचसी लाया गया। युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।मौके पर चरपोखरी पुलिस पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

 

तीन भाई में सबसे छोटा था दानिश

दानिश अपने तीन भाई में सबसे छोटा था। बड़ा भाई नूर हशन आमिर हशन भी प्राइवेट काम करता था। पिता की मृत्यु पांच वर्ष पहले ही हो चुकी थी।दानिश की मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ ही टूट चुका है। मां व परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। एक तरफ बेटा का पोस्टमार्टम हो रहा था दूसरे तरफ मा का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!