ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*Ranchi:* होटल में महिला कर्मचारी का शव बरामद, फंदे से लटकी मिली लाश

*रिपोर्ट:- राहुल कुमार राय:-*रांची:* राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में कचहरी चौक स्थित एक निजी होटल में हाउसकीपिंग स्टाफ के तौर पर काम करने वाली युवती का शव बरामद किया गया है। फांसी के फंदे से लटका हुआ शव होटल के ही स्टाफ रूम से बरामद किया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस होटल पहुंच कर छानबीन में जुटी है।

युवती झारखंड के चतरा की रहने वाली है।

वह इस निजी होटल में हाउसकीपिंग स्टाफ का काम कर रही थी और वही होटल में रहा करती थी। रविवार की सुबह युवती काम के लिए नहीं आई तब होटल के दूसरे कर्मचारी ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसके बाद दूसरे सहकर्मी ने जब स्टाफ रूम में जाकर उसे खोजने की कोशिश की तो देखा गया कि उसका शव पंखे के सहारे फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद होटल के कर्मचारियों के द्वारा मैनेजर को सूचना दी गई और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

रांची में होटल में शव बरामद होने से तमाम स्टाफ दहशत में है। लड़की का शव बरामद होने पर पुलिस और होटल वालों से पूछताछ कर रही है। घटना को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी शैलेष प्रसाद ने बताया कि पुलिस की देखरेख में युवती के शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेजा गया। युवती की मौत, आत्महत्या या फिर कोई साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है। यह तमाम बिंदुओं पर आगे की जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक यह आत्महत्या का ही मामला लग रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!