District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

मुख्यमंत्री ने अररिया जिले विद्युत उपभोक्ताओं के साथ किया सीधा संवाद

62 स्थलों पर भी मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया

अररिया,12अगस्त(के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, राज्य सरकार द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली देने की ऐतिहासिक घोषणा की गई, जिसके उपरांत 01 अगस्त 2025 से जुलाई माह की बिजली खपत के आधार पर लोगों को 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर बिजली मिल रही है। उपभोक्ताओं को योजना की संपूर्ण जानकारी देने हेतु व्यापक जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंगलवार को विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के सभी उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया गया।

इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि उपभोक्ता इस योजना के विभिन्न पहलुओं को बेहतर ढंग से समझ सकें। अररिया जिला में कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रत्येक विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में 4-4 संवाद स्थल निर्धारित किया गया। अररिया जिला अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय भरगामा, रानीगंज, जोकीहाट, पलासी, सिकटी, नरपतगंज, कुर्साकांटा के कैंपस सहित 62 स्थलों पर भी मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया है।

जिला मुख्यालय में यह कार्यक्रम अररिया प्रखंड परिसर स्थित डीआरसीसी भवन में आयोजित किया गया। सभी स्थल पर विद्युत उपभोक्ताओं ने पूरे उत्साह से संवाद कार्यक्रम में भाग लिया एवं मुख्यमंत्री के संवाद को लाइव सुना। आए उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री जी को प्रतिमाह 125 यूनिट निशुल्क बिजली देने के लिए आभार व्यक्त किया।

जिला मुख्यालय स्थित डीआरसीसी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी अररिया अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अररिया अंजनी कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अररिया मनीष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर रवि प्रकाश, नगर परिषद अध्यक्ष विजय मिश्रा, 20 सूत्री उपाध्यक्ष आदित्य नाथ झा, विद्युत कार्यपालक अभियंता अररिया गौरव कुमार आदि उपस्थित थे।

संवाद कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न उपभोक्ताओं को उनका जीरो बिल भी हस्तगत कराया गया।

इसी प्रकार रानीगंज के कार्यक्रम में माननीय सदस्य बिहार विधानसभा श्री अचमित ऋषि देव शामिल हुए, वहीं माननीय सदस्य बिहार विधानसभा श्री जयप्रकाश यादव नरपतगंज में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता अररिया गौरव कुमार द्वारा बताया गया कि अररिया जिला अंतर्गत कुल 4,50,000 (चार लाख पचास हजार) घरेलू उपभोक्ता हैं, जिनको प्रतिमाह नि:शुल्क 125 यूनिट बिजली का लाभ मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!