District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत निर्मित माॅडल WPU का डीडीसी ने किया उद्घाटन

1600 वर्ग मीटर में निर्मित उक्त WPU को उप विकास आयुक्त के निर्देशानुसार अपशिष्ट प्रबंधन एवं प्रसंस्करण के रूप मे विकसित किया जायेगा

किशनगंज, 21 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बुधवार को उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता के द्वारा प्रखंड कोचाधामन के ग्राम पंचायत कैरीवीरपुर में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत निर्मित माॅडल WPU का उद्घाटन किया गया। 1600 वर्ग मीटर में निर्मित उक्त WPU को उप विकास आयुक्त के निर्देशानुसार अपशिष्ट प्रबंधन एवं प्रसंस्करण के रूप मे विकसित किया जायेगा। साथ ही ग्राम पंचायत कोचाधामन में निर्माण किये जा रहे WPU को इसी की तर्ज़ पर विकसित करने हेतु निर्देश दिया गया। इस अवसर पर SLWM कार्य हेतु क्रय की गई E एवं P रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर डोर टू डोर कचरा उठाव की शुरुआत की गई। उक्त WPU परिसर में डीडीसी द्वारा वृक्षारोपण भी की गयी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं जनसमुदाय को अपने संबोधन के द्वारा स्वच्छता के विभिन्न आयामों को अपनाने तथा स्वच्छ एवं समृद्धि गांव बनाने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर डीआरडीए निर्देशक विकाश कुमार बीडीओ, बीसी, मुखिया एवं अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button