प्रमुख खबरें
पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर डीसीएलआर एवं सीओ ने किया स्थल का निरीक्षण।…

सोनू यादव-हिलसा (नालंदा):- प्रखंड के इंदौत पंचायत के अंतर्गत इन्दौत गांव में पंचायत सरकार भवन निर्माण होना है। जिसको लेकर हिलसा डीसीएलआर राजन कुमार एवं सीओ सोनू कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया है। इस दौरान हिलसा पूर्वी जिला परिषद संजय कुमार मौजूद थे। उन्होंने बताया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए यह स्थल पहले से चयनित किया गया है। पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया। यह पंचायत सरकार भवन निर्माण होने के बाद एक ही छत के नीचे पंचायत स्तर के सभी अधिकारी प्रतिनिधि रहेंगे पंचायत सरकार भवन में ही आरपीएस काउंटर भी उपलब्ध होगा। पंचायत के मुखिया एवं अन्य पदाधिकारी भी यहां पर रहकर पंचायत की समस्या को देखेंगे।