पुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

सारण : अकिलपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण कर वरीय पुलिस अधीक्षक सारण ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सारण,25जून(के.स)। धर्मेन्द्र सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बुधवार को अकिलपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान अंचल पुलिस निरीक्षक, सोनपुर एवं अकिलपुर थानाध्यक्ष समेत थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी, कर्मी एवं चौकीदार उपस्थित रहे।निरीक्षण के क्रम में एसपी ने थाने में रखे गए अभिलेखों एवं पंजीयों की गहनता से जांच की। उन्होंने संधारण में पाई गई त्रुटियों को शीघ्र सुधारने का निर्देश दिया। लंबित कांडों की समीक्षा कर त्वरित निष्पादन, थाना परिसर की साफ-सफाई, नागरिक केंद्रित पुलिसिंग को बढ़ावा देने और अपराध नियंत्रण को लेकर कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली पर विशेष ध्यान देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार ने वहां प्रतिनियुक्त महिला कर्मियों को महिला परिवादियों से शालीन व्यवहार करने और उनके मामलों का विधिसम्मत त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

उन्होंने सभी थानों को स्पीडी ट्रायल के लिए उपयुक्त मामलों का चयन करने, चिन्हित दागियों की नियमित जांच करने और पांच वर्ष से अधिक पुराने गंभीर मामलों का प्रभार स्वयं थानाध्यक्ष द्वारा लेकर शीघ्र निष्पादन करने की सख्त हिदायत दी।एसपी डॉ. कुमार आशीष ने कहा कि प्रत्येक पुलिस कर्मी की कार्यशैली पर सतत निगरानी रखते हुए आम जनता से शिष्ट व्यवहार और उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!