बिस्कोमान भवन गडहनी मे बांटा गया डीएपी खाद।।..

खाद लेने को लेकर उमडी किसानो की भीड
रात के तीन बजे से ही लगनी शुरू हो गई लाइन
गुड्डू कुमार सिंह :-गडहनी । प्रखण्ड स्थित विस्कोमान से सैकड़ो किसानो के बीच डीएपी खाद का वितरण किया गया।बिस्कोमान प्रबंधक नवीन कुमार के द्वारा बताया गया कि रात के तीन बजे से ही लाइन लगनी शुरू हो गई थी ग्यारह बजे तक अच्छा खासा भीड इक्कठी हो गई।भीड को देखते हुए स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी मे डीएपी खाद का वितरण शुरू किया गया।वहीं किसानो का कहना है कि रवि फसल की बुआई अन्तिम चरण पर है।खाद की कमी के कारण अभी तक एक हिस्सा भी बुआई नही हो पाई है।आज बिस्कोमान पर खाद मिल भी रहा है तो आवश्यकतानुसार नही मिल रहा जिसको लेकर गड़हनी में 2 दिन सड़क जाम कर किसानों ने प्रदर्शन भी किया था जिसके बाद खाद का वितरण शुरू किया गया।बिस्कोमान में अहले सुबह से ही किसानों की लंबी कतारें लग गई।काउंटर खुलने के बाद सभी लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।इस दौरान कई बार धक्का मुक्की व हल्ला गुल्ला देखने और सुनने को मिला।बिस्कोमान प्रबंधक ने बताया कि बिस्कोमान में 25 सौ बोरा खाद मंगाया गया है जिसमें से मंगलवार को लगभग 200 से 300 के बीच में किसानों के बीच वितरित किया गया।