युवा राजद की ओर से अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
- पटना में बाबा बागेश्वर के आगमन का विरोध डीएसएस एयरपोर्ट के बाहर करेगी: दानिश इकबाल
किशनगंज, 08 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, दानिश इकबाल को डीएसएस का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर सोमवार को पश्चिमपाली स्तिथ युवा राजद कार्यालय में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएसएस के प्रदेश अध्यक्ष दानिश इकबाल का स्वागत माला पहनाकर किया गया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष दानिश इकबाल ने कहा कि नफरत का बीज बोने वालों के खिलाफ हमारी तैयारी है। उन्होंने कहा कि हम सभी जाति के लोगों को एक सूत्र में बांधना चाहते है। गलत लोगों की मानसिकता को तोड़ने का कार्य किया जाएगा। राम भगवान के नाम पर गंदी राजनीति करने वाले पर रोक लगाया जाएगा। हम हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर हमारी पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में संगठन का विस्तार किया जाएगा।सभी जिलों में डीएसएस का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया जाएगा। किशनगंज जिले में रमीज रजा उर्फ सोनू को डीएसएस का जिलाध्यक्ष मनोनीत कर संगठन विस्तार की शुरुआत कर दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पटना में बाबा बागेश्वर के आगमन विरोध डीएसएस एयरपोर्ट के बाहर करेगी। युवा जिलाध्यक्ष शम्स इम्तियाज उर्फ सन्नी ने कहा कि डीएसएस के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया है। कार्यक्रम में वरीय राजद नेता उस्मान गनी, युवा राजद जिलाध्यक्ष शम्स इम्तियाज उर्फ सन्नी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष फरहान आलम आदि मौजूद थे।