किशनगंज, 08 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कोचाधामन पुलिस ने सोमवार को दो चारपहिया वाहन से 117 लीटर विदेशी शराब जब्त करते हुए छह लोगो को गिरफ्तार किया। कोचाधामन थानाध्यक्ष आरिज अहकाम के नेतृत्व में एएसआई वीर प्रकाश सिंह व अन्य सशस्त्र बल के जवानों के साथ थाना क्षेत्र के मस्तान चौक के समीप गुप्त सूचना के आधार पर वाहनों की जांच की जा रही थी, इसी क्रम में किशनगंज की तरफ से आ रही सूमो ग्रांड व वेगनर कार को पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो दोनो चारपहिया वाहन चालक गाड़ी को लेकर भागने लगने जिसे पुलिस बल के सहयोग से दोनों गाड़ी को पकड़ा गया, गाड़ी में सवार सभी लोगो को उतार कर जब वाहन की जांच की गई तो पुलिस ने गाड़ी में रखे विभिन्न विदेशी ब्रांड के विदेशी शराब के कार्टून को बरामद करते हुए कुल 117 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया। वही पुलिस ने मौके पर से अररिया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के 06 लोगो चैतन्य कुमार साह, पिता-भूपेंद्र साह, सा०-सैफगंज थाना फारबिसगंज, पिंकू कुमार ठाकुर, पिता-राजेश ठाकुर, सा०-सैफगंज, थाना-फारबिसगंज, शाहनबाज, पिता-मो० हारून सा०-रानीगंज, मो० कलाम, पिता-अस्तब अली, सा०-पहुसरा थाना-रानीगंज, मो० आमिर, पिता-मो० हाफिज सा०-भोररहा, थाना-रानीगंज, मो० इम्तियाज, पिता-अकबर अली सा०-भोररहा थाना-रानीगंज जिला अररिया को गिरफ्तार किया। कोचाधामन थानाध्यक्ष आरिज अहकाम ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस संबंध में मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा अग्रतर कार्यवाही की जा रही है।
