ज्योतिष/धर्मझारखंडयोजना

अयोध्या से पूजित अक्षत पलामू वासियों में एक अजब का उत्साह भर गया है – दामोदर मिश्र

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री _ सह _ पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम के जिला संयोजक दामोदर मिश्र और बजरंग दल के पलामू जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा यह सूचना दी है कि अभी तक जिला के सभी 23 खंड, 249 पंचायत और 1412 गांवों के लगभग 62,321 घरों / परिवारों तक हमारे कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं। सभी, 62,321 परिवारों में ताजा समाचार मिलने तक, पूजित अक्षत _ सह _ निमंत्रण पत्र पहुंचा दिया गया है। जिला के 23 खंडों और 283 पंचायत के साथ हमारा लक्ष्य सभी 1918 गांव के प्रत्येक परिवार तक पूजित अक्षत _ सह _ निमंत्रण पत्र पहुंचाना है। परिषद के कार्यकर्ताओं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों की सहायता से हम अपने लक्ष्य की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं।

आज रविवार होने के कारण विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सुबह से ही प्राप्त सूचना के अनुसार हरी नगर, छतरपुर, नौ डीहा बाजार, तरहसी, निलांबर पितांबर पुर, चैनपुर, विश्रामपुर, जपला और नवा बाजार के कार्यकर्ता अपने-अपने प्रखंड में काम में लग चुके हैं। बाकी प्रखंडों में भी राम काज तेजी से चलने की सूचना प्राप्त हो रही है। कार्यकर्ताओं की टोली गांव-गांव गली-गली में राम नाम के भजन करते हुए पूजित अक्षत वितरण कर रही है। कार्यकर्ताओं की टोली जहां भी पहुंच रही है, राम भक्तों के द्वारा उनके ऐतिहासिक और अभूतपूर्व स्वागत किया जा रहा है।

मेदनी नगर में चलाए गए विशेष अभियान में पूर्व सांसद नामधारी जी, मनोज कुमार जी, विधायक पुष्पा देवी जी, महापौर अरुणा शंकर, उपमहापौर मंगल सिंह, डॉक्टर राजीव नयन, भाजपा नेता परशुराम ओझा, डॉक्टर मीरा झा, सोनू सिंह नामधारी, अजीत सिंह नामधारी, डॉक्टर अभय कुमार, डॉक्टर अरुण शुक्ला, मनीष सिंह, ददन सिंह, शशि भूषण डूबे अधिवक्ता, सिंह मार्बल, श्री राम मार्बल इत्यादि से संपर्क किया गया।

आज पलामू जिला विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री दामोदर मिश्र, सह मंत्री अमित तिवारी, बजरंग दल जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, पूजित अक्षत सह निमंत्रण पत्र वितरण अभियान के मेदनीनगर नगर संयोजक दीपक प्रसाद, प्रचार प्रसार प्रमुख सुरेश वर्मा, सेवा प्रमुख गोपाल तिवारी, रवि तिवारी, इत्यादि के नेतृत्व में नगर के गणमान्य व्यक्तियों से उनके घर _ घर में जाकर उन्हें प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में सहभागी बनने के लिए पूजित अक्षत सह निमंत्रण पत्र दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button