बगहा
चंपारण का ऐतिहासिक अद्वितीय धरोहर दामोदर ब्रह्म स्थान
मुंडन संस्कार जैसे कई संस्कारों का आध्यात्मिक और धार्मिक त आस्था के प्रतीक ग्रामदेवता दामोदरम की 40 फीट ऊंची पिंडी को दीपों से सजाया गया ।लगभग आधे किलोमीटर रास्ते पेड़ एवं बने भवनों को दीपों की लड़ियों से सजाकर शानदार चित्र उतारा गया। आरती, पूजनोपरांत प्रसाद का वितरण हुआ। चंपारण का ऐतिहासिक अद्वितीय धरोहर दामोदर ब्रह्म को पहली बार इतनी शानदार और विधिवत ढंग से सुंदर सजाने और संवारने का मौका मिला ।आप सभी सहयोगियों को बहुत-बहुत आभार। बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप सभी दर्शन करें और आशीर्वाद प्राप्त करें। इसी भावना से आप सभी को संप्रेषित।