ताजा खबर

सीमा-शुल्क प्रमंडल फारबिसगंज कार्यालय का निरीक्षण किया।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/सीमा-शुल्क (निo) आयुक्तालय, पटना के माननीय आयुक्त डॉ0 यशोवर्धन पाठक ने दिनांक 11/02/2025 को जोगबनी स्थित स्थल सीमा-शुल्क सदन कार्यालय, एकीकृत जाँच चौकी व सीमा -शुल्क जाँच चौकी, जोगबनी एवं दिनांक 12.02.2025 को स्थल सीमा-शुल्क सदन कार्यालय भीमनगर एवं सीमा-शुल्क प्रमंडल फारबिसगंज कार्यालय का निरीक्षण किया। आयुक्त महोदय ने स्थानीय कार्यालय के सभी अधिकारियों से मिलकर भारत – नेपाल के बीच आयात – निर्यात कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी लीl निरीक्षण के दौरान आयुक्त महोदय ने विशेष रूप से भारत – नेपाल के बीच दोनों देशों के द्विपक्षीय समझौतों के तहत आयात – निर्यात को त्वरित गति से कार्यशील बनाये रखने पर जोर दिया साथ ही किसी भी कठिनाई की स्थिति में अविलम्ब सहयोग का भी आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियो से विगत वर्षों के विभिन्न वस्तुओं के निर्यात एवं आयात आंकड़े, कर-संचय एवं निवारण कार्यों समेत अन्य कार्यकलापों पर विस्तृत चर्चा की | इस दौरान उन्होनें तस्करी रोकने के लिए अधिकारियों को सजग एवं मुस्तैद रहने पर विशेष दिशा-निर्देश दिए l सीमा शुल्क भीमनगर के विभिन्न क्षेत्रों बेला एवं बसमतिया का भी निरीक्षण किया एवं अधिकारीयों को सजग रहने का दिशानिर्देश दिएl निरिक्षण के क्रम में उन्होंने एस.एस.बी. के अधिकारयों से भी विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किए l सीमा शुल्क स्थल कार्यालय भीमनगर का निरिक्षण के बाद आयुक्त महोदय ने बताया कि भीमनगर में जो कार्यलय के जमीन है उसका जल्द से जल्द घेराबंदी की जाएगी एवं कार्यलय भवन का निर्माण के लिए प्रयास किए जायेंगे I एकीकृत जांच चौकी, जोगबनी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय सीमा शुल्क अधिकारियों के साथ-साथ एकीकृत जांच चौकी के स्थानीय अधिकारीयों के साथ भी बैठक की एवं आयात–निर्यात के तकनीकी कार्यकलापों के साथ-साथ अन्य सम्बंधित मुद्दों पर भी चर्चा किये व आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

निरीक्षण के दौरान स्थल सीमा-शुल्क सदन, जोगबनी के सहायक आयुक्त श्री अशोक कुमार दास, सीमा-शुल्क फारबिसगंज के सहायक आयुक्त ए. डी. हेम्ब्रम के साथ अन्य कार्यरत अधीक्षक एवं निरीक्षकगण भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!