ठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : मालीनगांव रूट पर कल्वर्ट हुआ धवस्त

ईंट भट्टा संचालकों द्वारा पानी निकासी का रास्ता मिट्टी खुदाई कर बंद कर दिया गया जिसके कारण जल निकासी नहीं हुआ और कल्वर्ट कटाव की जद में आया: ग्रामीण

किशनगंज, 18 जुलाई (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत मालीनगांव जाने वाली रूट पर लगातार हो रही बारिश में कल्वर्ट कटाव की जद में आया और कुछ हिस्सा कट कर बह गया। जिसका जिम्मेवार ग्रामीणों ने आसपास के ईंट भट्टा संचालकों को बताया। ईंट भट्टा संचालकों द्वारा पानी निकासी का रास्ता मिट्टी खुदाई कर बंद कर दिया गया जिसके कारण जल निकासी नहीं हुआ और कल्वर्ट कटाव की जद में आया। कुछ ग्रामीणों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि पूर्व में कल्वर्ट के बगल से ही नियम के विरुद्ध अवैध खनन किया गया जिसके कारण वर्षा होते हैं कल्वर्ट का कुछ हिस्सा कट कर बह गया। किसानों का कहना है कि अत्यधिक ईंट भट्टा संचालित होने से किसानों की खेतीहर जमीन विलुप्त होती जा रही है। अवैध खनन पर विभाग द्वारा अगर शक्ति बढ़ती गई तो ग्रामीणों को कई प्रकार के नुकसान से बचाया जा सकता है और सरकारी राजस्व में भी हो रही क्षति रोका जा सकता है।

Related Articles

Back to top button