सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक बांसुरीवाला का मंचन।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ पटना :-गौतम ब्राइट पब्लिक स्कूल, न्यू यारपुर गर्दनीबाग में शिक्षक दिवस के धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कि प्रस्तुति सहित द क्रिएटिव आर्ट थियेटर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रकाश मनु लिखित एवं सैयद अता करीम निर्देशित नाटक बांसुरीवाला का भी मंचन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उद्घाटनकर्ता श्रीनाथ सिंह, मुख्य अतिथि सैयद अता करीम तथा विशिष्ट अतिथि ममता कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। विद्यालय के निदेशक एस . पी . गौतम ने कहा की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय। में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। ताकि बच्चों में गुरु शिष्य की परंपरा कायम रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, एवं छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकार थे परी डांस में खुशी, रूही, ब्यूटी, गौरी, संध्या, कृतिका, अनन्या, रिद्धी, समृद्धि।
नाटक में बांसुरीवाला की भूमिका हिमांशु कुमार, बाघ का अभिनय मयंक कुमार, सेठ खटमल दास का शिवम कुमार, सूत्रधार करण कुमार और बूढ़ा पियूष कुमार, ग्रामीण निखिल कुमार, पियूष कुमार, मानसी कुमारी तथा बच्चों कि भूमिका केशव, आयुष, आदित्य, मो. आज़ाद, आदित्य चौरसिया, भास्कर कुमार ने निभाया। रूपसज्जा मानसी कुमारी और पार्श्व ध्वनि कुमार मानव ने किया।