मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सीएस ने किया औचक निरीक्षण, पाई कई गड़बड़ियां

नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर- मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में मेंटल हेल्थ ओपीडी सेक्शन, टीबी विभाग तथा अन्य इकाइयों का पलामू सिविल सर्जन डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं। जानकारी के अनुसार, एक्स-रे विभाग में आवश्यकता से अधिक कर्मी उपस्थित पाए गए, जबकि दिनभर में मात्र 52 एक्स-रे ही किए गए थे। वहीं, मेडॉल जांच घर निरीक्षण के समय बंद मिला, जबकि डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच कार्य जारी था। सिविल सर्जन ने बताया कि मेंटल हेल्थ यूनिट में अधिकारियों ने कर्मियों को आपसी सहयोग बनाकर कार्य करने की सलाह दी और सभी को नियमित रूप से दैनिक उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि टीबी इनडोर वार्ड में एक मरीज भर्ती पाया गया तथा ड्यूटी पर परिचारिका उपस्थित थी। इसके अलावा एमसीसी बिल्डिंग की बायोमैट्रिक मशीन खराब पाई गई। संबंधित कर्मी को मशीन को शीघ्र सुधारने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि सभी विभागों में अनुशासन एवं पारदर्शिता बनाए रखें ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।


