किशनगंजठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : अररिया गलगलिया रेल खंड के निरीक्षण के लिए पहुंचे सीआरएस
लोगों के चेहरे पर मुस्कान इस बात को लेकर आई की लम्बे अरसे के बाद अब कुछ ही समय बाद रेल का परिचालन शुरू हो जायेगा जिससे लोग लम्बी दूरी को कम समय में तय कर पायेंगे
किशनगंज, 29 अप्रैल (के.स.)। फरीद अहमद, काफी अरसे के इंतजार के बाद लोगो को रेल की सौगात मिली है। अररिया-गलगलिया रेल खंड का निरीक्षण के लिए सोमवार को एक बड़ी टीम के साथ सीआरएस ठाकुरगंज पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने ठाकुरगंज में पटरी के पैंच तक को खुलवा कर जांच किया। लोगों के चेहरे पर मुस्कान इस बात को लेकर आई की लम्बे अरसे के बाद अब कुछ ही समय बाद रेल का परिचालन शुरू हो जायेगा जिससे लोग लम्बी दूरी को कम समय में तय कर पायेंगे। इस दौरान रेलवे फाटक ठाकुरगंज के रेल रोड पर भी जाम की समस्या को देखते हुए आर.ओ.बी की संभावना पर विचार करने का भी निर्देश दिए।