प्रमुख खबरें

*सेंटर ऑफ एक्सीलेंस चंडी में किसानों के लिए क्रॉप कैलेंडर तैयार किया जाय*

मुकेश कुमार/कोको पीट का राज्य के अंदर तैयार करने की व्यवस्था* *को प्रोत्साहित किया जाय

ड्रोन से कीटनाशी का छिड़काव आसान
बेबी कॉर्न की खेती से फ़ायदा ही फायदा*
– संजय कुमार अग्रवाल

सचिव कृषि श्री संजय कुमार अग्रवाल द्वारा मुख्यालय के पदाधिकारियों के साथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, चंडी का भ्रमण किया। सेंटर पर प्रिसिजन फार्मिंग के तहत् पॉलीहाउस, शेडनेट और पॉली टनल में लगे हुए सीडलेस खीरा, चेरी टमाटर, शिमला मिर्च तथा खेत प्रक्षेत्र में लगे हुए सब्जियों की जानकारी ली।
साथ ही,सेंटर पर उद्यान निदेशालय द्वारा अनुदानित दर पर किसानों को उपलब्ध कराए जाने वाले सब्जियों के पौध रोपण सामग्री तथा हार्डनिंग की स्थिति का जायजा लिया।
सचिव कृषि ने उद्यान निदेशालय के पदाधिकारियों को पौध रोपण तैयार करने के लिए आवश्यक कोको पीट राज्य के अंदर बनाना का निर्देश दिया।
किसानों के लिए सेंटर ऑफ में क्रॉप कैलेंडर तथा सेंटर पर स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न, खरीफ में प्याज, स्ट्रॉबेरी का पौध रोपण सामग्री तैयार करने का निर्देश दिया।
किसानों के लिए खुले प्रक्षेत्र में विभिन्न प्रकार के बीज तैयार करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
*बेबी कॉर्न की खेती से फ़ायदा ही फायदा*
सचिव कृषि विभाग द्वारा दीपनगर, बिहारशरीफ में बेबी कॉर्न उत्पादक महिला किसानों से बेबी कॉर्न के उत्पादन में मुनाफा के बारे मे जानकारी ली।
महिला किसानों से सचिव कृषि को बताया कि बेबी कॉर्न का फसल दो महीने तैयार हो जाता हैं, पहले से ही वे होटल संचालकों से मार्केटिंग के लिये बात हो चुका है, इसलिए बाजार में बिक्री की कोई दिक्कत नहीं है। सचिव कृषि द्वारा महिला किसानों के साथ बेबी कॉर्न की क्रॉप कटिंग किया गया।
*जैविक खेती का प्रचार प्रसार*
महिला किसानों ने बताया कि नाडेप विधि से जैविक खाद तैयार कर खेतों में उपयोग किया जाता है।
सचिव कृषि ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जैविक खेती का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाय।
*बेबी कॉर्न के प्रक्षेत्र दिवस पर आयोजित किसान पाठशाला का उद्घाटन किया*
सचिव कृषि द्वारा श्री अखिलेश कुमार तथा बेबी कॉर्न के किसान समूह द्वारा प्रक्षेत्र दिवस पर आयोजित किसान पाठशाला में किसानों को संबोधित किया। महिला किसानों द्वारा हाथ उठाकर बेबी कॉर्न की खेती करने के लिये अपनी सहमति दिया।ड्रोन से कीटनाशी का छिड़काव आसान सचिव कृषि द्वारा गोभी के खेत में ड्रोन से कीटनाशी के छिड़काव का निरीक्षण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button