01 सेमी ऑटोमेटिक रायफल एवं 05 जिंदा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार।…

गुड्डू कुमार सिंह/ आरा:-तरारी थानान्तर्गत हवाई फायरिंग कर रहे एक अपराधकर्मी 01 सेमी ऑटोमेटिक रायफल एवं 05 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
समय करीब 16:15 बजे गुप्त सूचना मिली कि तरारी थानान्तर्गत एक व्यक्ति ग्राम भकुरा शिव मंदिर के पास दशहत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग कर रहा हैं। उक्त आसूचना का सत्यापन, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी तथा अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु पु०अ०नि० प्रदीप कुमार भाष्कर, थानाध्यक्ष तरारी थाना के नेतृत्व में प्र०पु०अ०नि० रामाशंकर बैठा, पु०अ०नि० अनिरूद्ध कुमार, तरारी थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जैसे ही ग्राम भकुरा शिवमंदिर के पास पहुँचे तो पुलिस की गाड़ी को देखकर एक व्यक्ति अपने हाथ में रायफल लिये हवाई फायरिंग करते हुए भागने लगे, जिसे गठित टीम के द्वारा चारो तरफ से घेराबंदी कर पकडा गया तथा उसके पास से 01 सेमी ऑटोमेटिक रायफल एवं 05 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में तरारी थाना कांड सं0-86/24, दिनांक-13.04.2024, धारा-25 (1-बी) ए/26/27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया हैं।