अपराध

अपराध:-पेट्रोल पंप लूट का अभियुक्त अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार…

सत्यम शिवम/बैजनाथपुर थाना अध्यक्ष को संध्या गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई की एक मोटरसाइकिल पर पूजा पेट्रोल पंप लूट का अभियुक्त ओमप्रकाश कुमार उर्फ कैला दो अन्य साथी के साथ किसी अपराधी घटना को अंजाम देने घेलाढ की तरफ से बैजनाथपुर की तरफ जा रहा है।

बैजनाथपुर थाना अध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुशरनियाँ मोड़ पर वाहन चेकिंग लगाया गया। सामने की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक तेजी से आ रहा था जो पुलिस चेकिंग को देखकर भागने लगा। भागने के क्रम में खजूरी वाला रोड के समीप फिसल कर गिर गया। जिसे पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया।
तीनों व्यक्ति के तलाशी लेने पर एक देशी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और 03 मोबाइल बरामद किया गया।
इस संबंध में बैजनाथपुर थाना कांड संख्या – 17 / 25 दिनांक 10-02-25 धारा – 25 ( 1-बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट किया गया।
गिरफ्तार ओमप्रकाश कुमार उर्फ कैला के द्वारा पुलिस द्वारा सख़्ती से पूछताछ के दौरान 05-02-25 को ग्राम तीरी स्थित पूजा पेट्रोल पंप में हुई लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की गई।

गिरफ्तार अपराधकर्मी में एक का नाम ओमप्रकाश कुमार उर्फ कैला पे0 – सिकंदर यादव, सा0 – चौघरा, थाना व जिला – सुपौल, दूसरे का नाम संजीत कुमार पे0 – जयकृष्णा यादव, सा0 – चौघरा, थाना व जिला – सुपौल व तीसरे का नाम मो0 तहलीम पे0 मो0 फिरोज, सा0 – चौघरा, थाना व जिला – सुपौल।

अपराधिक इतिहास –
ओमप्रकाश कुमार उर्फ कैला –
1. सुपौल थाना कांड संख्या – 809/23, दिनांक-21.10.23, धारा-414/120 बी भा0द0वि0
2. सुपौल थाना कांड संख्या – 212/23, दिनांक-22.03.23, धारा-392 भा0द0वि0
3. पिपरा थाना ( मधेपुरा) कांड संख्या – 310/23, दिनांक-01.10.23, धारा-392 भा0द0वि0
4. पिपरा थाना ( मधेपुरा) कांड संख्या – 322/23, दिनांक-12.10.23, धारा-25 (1बी )ए, 26 आर्म्स एक्ट।
5. गम्हरिया थाना ( मधेपुरा ) कांड संख्या – 85/24, धारा-379, 411 भा0द0वि0

मो0 तहलिम
1. पिपरा थाना ( मधेपुरा) कांड संख्या – 310/23, दिनांक-01.10.23, धारा-392 भा0द0वि0
2. सुपौल थाना कांड संख्या – 809/23, दिनांक-21.10.23, धारा-414/120 बी भा0द0वि0

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी
– पु0अ0नि0 अरमोद कुमार, थानाध्यक्ष बैजनाथपुर थाना।
– पु0अ0नि0 दिनेश ठाकुर, बैजनाथपुर थाना।
– पु0अ0नि0 जयशंकर प्रसाद, जिला आ सूचना इकाई।
– जिला आ सूचना इकाई के कर्मी।
– सशस्त्र बल, बैजनाथपुर थाना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button