राजनीति
बापू के प्रिय भजन ‘‘रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम’’ पर हंगामा करना राष्ट्रपिता का अपमान
कुणाल कुमार/भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं की मौजूदगी में बाबू के प्रिय भजन ‘‘रघुपति राघव राजा राम’’ गाने पर हंगामा करना और लोक गायिका देवी से माफी मंगवाना राष्ट्रपिता का अपमान है। भाकपा इस घटना का निंदा करती है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त करवाई करने की मांग करती है। भाजपा के लोग लगातार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अम्बेड़कर का अपमान कर रहे हैं। गांधी और अम्वेडकर लोगों दिल में बसे हुए हैं। बिहार की जनता गांधी और अम्वेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि बिहार वामपंथियों और समाजवादियों की धरती है। बिहार में भाजपा वैशाखी के सहारे है।अपने पैर पर खड़ा होने के लिए छटपटा रही है। इसलिए बापू का प्रिय भजन गाने पर भाजपा नेताओं ने लोकगायिका देवी जी को माफी मांगने पर मजबूर किया। ‘‘रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम’’ उनसे नहीं सुना गया। दुनिया को दिखाने के लिए बापू को फूल चढ़ाते हैं, लेकिन असल में उनके प्रति कोई आदर नहीं है। दिखावे के लिए बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर का नाम लेते हैं, लेकिन असल में उनका अपमान करते हैं। भाजपा को सहिष्णु और समावेशी संस्कृति-परंपरा से इतनी नफरत है कि वे अब महापुरुषों को बार-बार अपमानित करने लगे हैं।